लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "सपा प्रत्याशी ईवीएम की तुलना में बैलेट से ज्यादा जीतकर आए हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि वार्ड से पार्टी जीती हैं. भाजपा ने नगर निगम के महापौर के चुनावों का इस तरह शोर मचाया था जैसे चुनाव सिर्फ नगर निगमों में ही हुआ हो. पूरे राज्य में नगर पंचायत और नगरपालिका परिषद के चुनावों की भाजपा ने चर्चा तक नहीं की. सच्चाई तो यह है कि इन चुनावों में भाजपा बुरी तरह पराजित हुई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के विचारो के अंदर कूड़ा ज्यादा है, लेकिन वहीं लोग झाड़ू पकड़े हुए हैं. प्रदेश सरकार पर वार करते हुए अखिलेश ने कहा, "प्रदेश में नौ महीनों में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है अपराध थम नहीं रहे हैं. भाजपा स्मार्ट सिटी की बड़ी बातें करती है, लेकिन यह स्मार्ट सिटी क्या है और कहां है, इसका अता-पता नहीं मिलता है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी मुख्यालय के लोहिया सभागार में नवनिर्वाचित नगर निगम के पार्षदों, नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आपकी जीत से पार्टी का सम्मान बढ़ा है. आप पार्टी की बुनियाद हैं और पार्टी आपका हर संभव सहयोग करेगी.
असम में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके
तीसरा वनडे मैच- भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी श्रीलंका
परंपरा : बारिश के लिए यहाँ लड़कियां करती है नग्न अवस्था में खेती