शिमला : देश के बड़े नेताओं के विभिन्न राज्यों के दौरे जारी हैं. एक ओर पीएम मोदी आज से दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर जा रहे हैं , तो उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज हिमाचल प्रदेश में एक रैली को सम्बोधित करेंगे.सीएम वीरभद्र सिंह ने दावा किया है कि यह रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर रैली से बड़ी होगी.
इस रैली के बारे में सीएम वीरभद्र सिंह ने बताया कि इस रैली की थीम ‘विकास से विजय की ओर' रखी गई है.इस रैली में मंत्री, अन्य जन प्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में जन समूह उपस्थित रहेगा.लोग खुद ही भीड़ देखकर अंदाजा लगाएंगे. हम बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े नहीं देंगे, जैसा कि कई अन्य पार्टियां करती हैं. हमारा दावा है कि यह रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन अक्टूबर को बिलासपुर में हुई से बड़ी होगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिंह ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करने वाली टिप्पणी करना, भाजपा नेता की शैली का हिस्सा है. बतादें कि अनुराग ठाकुर ने कहा था कि राहुल जहां कहीं जाते हैं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है.
यह भी देखें
हिमाचल के बिलासपुर में गरजे मोदी, कांग्रेस पर बोला हमला
वीरभद्र ने मांगी 'एक परिवार-एक टिकट' को लेकर छूट