नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे कुछ छात्र एक प्रोफेसर को धमकाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के अंत तक यह शिक्षक छात्रों के पैर पढ़-पढ़ कर उनसे माफ़ी मांगते हुए भी नजर आये थे। इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि यह छात्र ABVP के कार्यकर्ता थे। इस खुलासे के बाद से इस मामले में काफी राजनितिक बहस भी हो रही है और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस मामले में ABVP पर सख्ती से फटकार लगाई है।
अगर हम सत्ता में आए तो 'गब्बर सिंह टैक्स' ख़त्म कर देंगे - राहुल गाँधी
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मामले से जुड़े एक वीडियों को शेयर करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है। राहुल ने अपने इस ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा है कि मंदसौर में छात्रों के सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने एक शिक्षक का घोर अपमान किया गया। इस दौरान एक प्रोफेसर छात्रों के पैर भी छू रहे हैं। राहुल ने अपने इस ट्वीट में यह भी लिखा है कि 'गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु ' जैसे श्लोक को मानाने वाले देश में यह कौन सा ‘संस्कार’ है ?
धर्म पर सियासत: मध्यप्रदेश पाने के लिए अब पंडित बने राहुल गाँधी
मंदसौर में सत्ताधारी पार्टी के छात्र नेताओं द्वारा एक गुरु का अपमान।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2018
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर मानने वाले देश में यह कौन सा ‘संस्कार’ है कि छात्र धमकी दें और गुरु उनके पाँव छुए। ज्ञान के साथ यह कैसा सलूक है? pic.twitter.com/XmT3VAkJ6E
उल्लेखनीय है कि एबीवीपी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा एक छात्र संगठन है। कुछ समय पहले ही मंदसौर के एक सरकारी कॉलेज में इन कार्यकर्ताओं ने एक प्रोफेसर को सिर्फ इसलिए राष्ट्र विरोधी करार दिया था कयोंकि उसने इन छात्रों को अपनी कक्षा के बाहर नारे लगाने से मना कर दिया था।
ख़बरें और भी
मोहनदास से महात्मा बनने तक की दास्तां
म.प्र. सियासत में बीजेपी को दूसरा झटका, पद्मा शुक्ला के बाद पुष्पराज सिंह हुए कांग्रेस में शामिल