केपटाउन : केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के खलल के साथ खेल रुक गया है. तीसरे दिन बारिश ने अचानक ही खेल में बाधा पहुंचाई. कल के अपने स्कोर पर नाइट वॉचमेन रबाडा और अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला अफ्रीका को 65 /2 के स्कोर से आगे ले जाने की कवायद में है. दूसरे दिन भारत के लिए हार्दिक पंड्या ही गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के 286 रनो का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , जिसमे हार्दिक पंड्या ने ताबडतोब 93 रनो की पारी खेली. अपनी पारी में हार्दिक ने 14 चौके और एक छक्का लगाया.
भुवनेश्वर ने एक बेशकीमती साझेदारी करते हुए हार्दिक के साथ 26 रनो का योगदान दिया. पहली पारी के आधार पर 77 रन की महत्वपूर्ण बढ़त के साथ स्टम्स के समय तक अफ्रीका का स्कोर 65 /2 तक पहुंच पाया. दोनों विकेट हार्दिक पंड्या ने ही लिए.
अफ्रीका की कुल बढ़त 142 रनो की हो गई है, तीसरे दिन का खेल इस लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है. जहा अफ़्रीकी टीम अपनी बढ़त को भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती तक पहुंचना चाहेगी. वही भारतीय टीम अफ्रीका को जल्द समेटने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी.
साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी
भुवनेश्वर कुमार ने माना इस बात को चुनौती
चेतेश्वर ने दी नए साल के साथ बड़ी खुशखबरी