दिल्ली: मौसम के बदलते के मिजाज के चलते दिल्ली और एनसीआर में रविवार की शाम बारिश हुई जिसने भीषण गर्मी से राहत देने का काम किया. अचानक मौसम ने करवट बदली और राष्ट्रीय राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, में बारिश की बौछारों के साथ ओले गिरने की खबर है. इस बारिश में भीषण गर्मी से निजात देने के साथ तापमान को गिराया और मौसम भी सुहावना हो गया.
मौसम विभाग के अधिकारियो के अनुसार अधिकतम तापमान 40.4 सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी सोमवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने और आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक तीन मई को भी बूंदाबांदी हो सकती है. देश के ने इलाको में जहा भीषण गर्मी से लोग जुंझ रहे है, वही दिल्ली के लिए बारिश थोड़ी राहत लेकर आई है.
हिमाचल : मौसम विभाग ने चेताया, इस दिन होगी जमकर बारिश-ओलावृष्टि
झारखण्ड में बढ़ेगा पारा, तपेगी धरती
भारत पर पड़ेगी गर्मी की मार- मौसम विभाग