सुपरस्टार रजनीकांत का अंदाज सबसे जुदा है। अब उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा है कि 'उनकी अगली दिवाली, 3D वाली' होगी। खबरों के मुताबिक, उनकी फिल्म '2.O' साउंड और विजुअल इफेक्ट्स को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। रोबोट की इस कहानी को इस बार 3D इफेक्ट के साथ बनाया गया है। बता दें, इसे लार्जर देन लाइफ बनाने के लिए ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है कि वर्ल्ड सिनेमा चकरा जाय।
खबरों के अनुसार, फिल्म '2.O' को विजुअल इफेक्ट के ज़रिये एक अलग दुनिया में बदलने वाले श्रीनिवास मोहन कहते है "इससे पहले मैंने बाहुबली और रोबोट के पहले भाग में विजुअल इफेक्ट का सबसे ज्यादा काम किया है लेकिन '2.O' जो VFX का काम हुआ है वो मेरी पिछली सभी फिल्मों से बहुत ही बड़ा काम है। फिल्म में ऐसी सोच से बनाये गए विजुअल एफ़ेक्ट्स हैं, जो आम आदमी सोच ना पाए।
श्रीनिवास आगे बताते हैं "इस बार '2.O' में आपको विजुअल इफेक्ट्स की नई तकनीक को देखने का भी मौक़ा मिलेगा। ऐसा इफेक्ट आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा। इस मौके पर फिल्म के साउंड डिजाइनर रसूल पुकुट्टी कि इस फिल्म में एक नया साउंड फॉर्मेट सुनने को मिलेगा।