जिन्ना को लेकर मुस्लिमों को रामदेव की नसीहत

जिन्ना को लेकर मुस्लिमों को रामदेव की नसीहत
Share:

नालंदा : पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के कारण अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विवाद फ़िलहाल थमा नहीं है. इस पर अब योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग तस्वीरों और मूर्तियों को तवज्जो नहीं देते इसलिए उन्हें जिन्ना की तस्वीर के लिए भी परेशान नहीं होना चाहिए. रामदेव बिहार के नालंदा में एक योग सेशन के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान यह कह रहे थे.

उन्होंने कहा, 'अब मुसलमान तो चित्रों और मूर्तियों में विश्वास नहीं रखते. उनको तो इस बारे में चिंता ही नहीं करनी चाहिए।' रामदेव ने मीडिया से यह भी कहा कि जिन्ना का भूत इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट बटोर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के निर्माता अपने देश के लिए आदर्श हो सकते हैं लेकिन उनके लिए नहीं जो भारत की एकता और अखंडता पर यकीन रखते हैं.

मुद्दे को राजनितिक रूप लेते देर नहीं लगी. कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने विवाद के इतर जिन्ना की तारीफ करते हुए उन्हें कायद-ए-आजम कहकर संबोधित किया था. इससे बीजेपी के नेताओं ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अय्यर के बयान को कांग्रेस की सच्ची भावनाएं कहा था.इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कैंपस में जिन्ना की तस्वीर की आलोचना कर चुके हैं.दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर बीजेपी नेता सतीश गौतम ने तस्वीर के वह लगे होने पर आपत्ति जताई थी और फिर शुरू हुआ वबाल जो फिलहान थमा नहीं है.

 

एक तस्वीर पर इतना विवाद, आखिर थे क्या जिन्ना ?

दिल्ली पहुंचा जिन्ना विवाद का जिन्न

जिन्ना विवाद: हिन्दू जागरण मंच के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

जिन्ना आज़ादी के सबसे बड़े विलेन - मोहसिन रजा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -