ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी जुगार लेंड रोवर अपनी नयी कार रेंज रोवर वेलर को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है. रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. वही रेंज रोवर वेलर कंपनी के सब-ब्रैंड का चौथा एडिशन है.
माना यह भी जा रहा है कि इसका मुकाबला BMW X6 और मर्सिडीज GLE कुपे से भी हो सकता है. इच्छुक ग्राहक भारत में इसे 70 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ (दिल्ली शोरूम ) तक उठा सकते है.
फीचर्स : रेंज रोवर वेलार में यूजर के लिए सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फुल एलईडी हेड लाइट, फ्लोस डेप्लॉयेबले डोर हैंडल्स, 22 इंच के व्हील्स, एलईडी टेल लाइट, 12.3 इंच वाला एचडी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 20 वे मसाज और हीटिंग /कूलिंग फंक्शन वाली अडजस्टेबल ड्राइवर/ पैसेंजर मेमोरी सीट्स, टच प्रो ड्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम स्पीकर मेरिडियन सिग्नेचर साउंड ऑडियो सिस्टम से लैस है.
इंजन: रेंज रोवर वेलार में एक 250 पीएस वाला 2.0 लीटर इग्नियम फॉर-सिलेंडर पेट्रोल, 380 पीएस वाला 3.0 लीटर सुपरचार्ज्ड वी6 पेट्रोल, 180 पीएस वाला 2.0 लीटर इग्नियम फॉर सिलेंडर डीजल, 240 पीएस वाला 2.0 इग्नियम फोर सिल्डेनडेर डीजल और 300 पीएस 3.0 लीटर वी 6 डीजल इंजन दिया है. इसके इंजन के स्पेसिफिकेशन इस दूसरी कारों की तुलना में अलग बनाते है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
सिर्फ 60000 रूपये में बजाज की कार वाला दावा आखिरकार फर्जी निकला
डुकाटी ने भारत में लॉन्च की स्क्रैंबलर कैफे रेसर
मारुती सुजुकी ने भारत में लॉन्च की लिमिटेड एडिशन सेलेरियो
TVS मोटर्स ने जुलाई में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की