महामृत्युंजय मंत्र को रक्षक मन्त्र माना जाता है, कहते है इसके जाप से मृत्यु तक दूर भाग जाती है. यह मंत्र भगवान शिव को बहुत पसंद है. इसके जाप से शिव प्रसन्न होते है.नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से बहुत सारे फायदे मिलते है.
आइए जानते है महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करने के फायदे -.
1-अगर आप लम्बी उम्र की कामना रखते है तो रोज़ाना महामृत्युंजय मन्त्र का जप करे. नियमित रूप से इस मंत्र का जप करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है. इसका का जप करने वाले को लंबी उम्र मिलती है.
2-इस मंत्र के जाप से धन से सम्बंधित परेशानियों का भी अंत होता है. इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और मनुष्य को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती.
3-इस मंत्र का जाप मनुष्य को हमेशा बीमारियों से दूर रखता है और निरोगी काया प्रदान करता है.
4-रोज़ाना इस मंत्र का जप करने से समाज में सम्मान की प्राप्ति होती है.
कच्चे धागे से करे गणेशजी की पूजा