मुंबई। सोनी सब के सारे शो दर्शकों को हँसाने के लिए बनाये जाते है। इसी कड़ी में सोनी सब का नया शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ अपनी बिल्कुल अलग तरह की कहानी के साथ दर्शकों को गुदगुदाने के लिये तैयार है। यह शो एक आजाद ख्याल लड़की इलायची (हिबा नवाब) और संघर्षों में जुटे पंचम (निखिल खुराना) के इर्द-गिर्द घूमता है। इसमें जीजा-ंउचयसाली की बड़ी ही अनोखी जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी, जहां इलायची की सनक और पंचम की लाचारी से शो में बड़ी ही मजेदार स्थितियां बनती हैं।
दिल्ली के चांदनी चैक की पृष्ठभूमि पर बने इस शो में इलायची, सोमा राठौड़ द्वारा अभिनीत अपनी प्यारी मां और अनूप उपाध्याय द्वारा अभिनीत अपने गुस्सैल पिता मुरारी के साथ रहती है। उसके पिता लहंगे की दुकान चलाते है। हर साल इलायची अपनी शादी से बचने के लिये स्कूल में फेल हो जाती है। मुरारी अपने बरसाती (छत पर बना एक छोटा कमरा) को केवल शादीशुदा जोड़ों को किराये पर देने का फैसला करता है। यहीं से पंचम, इलायची की जिंदगी में प्रवेश करता है। पंचम एक संघर्षरत संगीतकार है, जिसने अपना कुछ जरूरी सामान बांधा और संगीत की दुनिया में नाम कमाने की उम्मीद से शहर आता है। वह मुरारी के घर पहुंचता है और उससे एक अस्थाई नौकरी और सिर पर एक छत मांगता है। पंचम की जिंदगी में उस समय उथल-पुथल मच जाती है जब वह मुरारी के लहंगे की दुकान पर काम करना और उसकी बरसाती में रहना शुरू कर देता है।
उसकी पत्नी है पिंटू, जो अभी सबके सामने नहीं आई है। जल्द ही दोनों सीधे इलायची की शरारतों का शिकार हो जाते हैं। शरारती इलायची, पंचम को जीजाजी कहकर बुलाती है और पिंटू को भाभीजी। हमेशा खुश रहने वाली और शरारती इलायची रोज अपनी हरकतों से जीजाजी के लिये मुसीबतें खड़ी कर देती है। इसके अन्य किरदारों में बातूनी बार्बर, एक निकम्मा इंस्पेक्टर और इलायची का दोस्त, जो हर शरारत में उसका साथी होता है, जिससे शो में ह्नयूमर का स्वाद और ब-सज? जाता है। समय के साथ जब इन चीजों से परदा उठेगा तो काफी कुछ देखने लायक होगा।
हिंदी टेलीविजन पर डेब्यू करेंगी ये बंगाली ऐक्ट्रेस
टीवी सीरियल में थिरकेंगे इस एक्ट्रेस के कदम
अक्षय कुमार और Gold टीम के साथ पार्टी में नज़र आयी मौनी रॉय