आगरा : कश्मीर के उरी सेक्टर में हुये आतंकी हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि ताज नगरी आगरा का नामो निशां मिटाने की धमकी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों पर चिंता लकीर उभर आई है।
बताया गया है कि आतंकी संगठन आईएस की ओर से आगरा में धमाके करने की धमकी दी गई है। धमाके की धमकी के लिये खत भेजा गया है, फिलहाल पुलिस अधिकारियों खत को गंभीरता से लेते हुये जांच शुरू की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा पत्र आगरा रेलवे कैंट स्टेशन पर मिला है।
इसमें आईएस कमांडर मोहम्मद मिर्जा के नाम से धमाके करने की धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार पत्र में ताज महल के अलावा अन्य कई प्रमुख स्थानों पर धमाके करने की बात लिखी गई है। पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अब जांच में जुट गई है। बताया गया है कि पत्र में यह भी कहा गया है कि हम आगरा ही नहीं भारत के अन्य कई प्रमुख शहरों को भी निशाना बनाने वाले है। आगरा में धमाके की धमकी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।