अगर आपके घर का कोई न कोई सदस्य हमेशा बीमार बना रहता है. घर में हर वक़्त कलह का माहौल रहता है. तो इसका कारन घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है. वास्तुशास्त्र में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताया गया है. जिनको अपनाकर हम अपना और अपनों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकते हैं.
1-घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपने घर में हर महीने हवन करवाए. हवन के धुंए से घर में मौजूद हर प्रकार की नकारातमक ऊर्जा दूर हो जाती है.
2-अपने घर का कोई भी कोना कभी अँधेरे में नहीं रखना चाहिए. रोज़ाना अपने घर में गंगाजल का छिड़काव करे, इससे भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रोजाना स्वास्तिक बनाएं. घर से नकारातमक शक्तियों को दूर करने के लिए घर के सभी कोने में नमक से भरी कटोरी रखें. इसके अलावा महीने में कम से कम दो बार घर में उपला जलाकर लोबान व गूगल की धूनी देने से घर से बीमारियां दूर होती हैं. अपने परिवार के सदस्यो को बीमारीयो से दूर रखने के लिए घर के एक कोने में लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता रहे.
हनुमान जी करेंगे सारे संकटो को दूर