शाओमी भारत में जल्द ही S2 लॉन्च कर सकती है. शाओमी ने S2 को हालही में चीन में लॉन्च किया है. कंपनी ने फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में कंपनी ने फोन के लॉन्च की तारीख 7 जून बताई है. कंपनी के इस ट्वीट के बाद से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में रेडमी S2 को लॉन्च कर सकती है.
फोन के फीचर्स कि बात करें तो इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. फोन में 3GB वैरियंट के साथ 32GB की स्टोरज दी जा सकती है जबकि फोन 4GB रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दे रही है. फोन की स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी पाएंगे. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा. 3GB रैम वाले फोन की कीमत 10500 रुपये है जबकि 4GB रैम वाले फोन की कीमत 13750 रुपये है. फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस कीमत में ये फोन काफी अच्छा कहा जा रहा है. इस कीमत में ये फोन काफी अच्छा कहा जा रहा है. इसलिए भारत में ग्राहक इस फोन का इंतजार बहुत समय से कर रहे हैं.
लॉन्च हुआ भारत का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन, 1099 रु है कीमत
ये फोन मिल रहे है अब कम कीमत में
एयरटेल यूजर्स को अब 149 रूपये वाले डेटा प्लान में मिलेगी 28 दिनों की वैधता