कोल्लम : मलयालम के लेखक और थिएटर कलाकार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा उन पर राष्ट्रगान का अपमान करने पर किया गया है. पुलिस ने बताया कि उन पर फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कुछ दिनों पहले कोल्लम के करुणागापल्ली थाने में उनके खिलाफ 124 ए (देशद्रोह) का मुकदमा दर्ज किया गया.
लेखक के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कमल ने अपने उपन्यास के कुछ अंश फेसबुक पर डाले जो राष्ट्रगान का अपमान है. पुलिस ने बताया कि उन्हें करुणागापल्ली पुलिस को सौंप जाएगा.
यह मामला तिरुअनंतपुरम में राष्ट्रगान में खड़ा नहीं होने पर 12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव के दौरान दिखाई जा रही फिल्म के दौरान यह घटना हुई थी.
केरल में डायरेक्टर के घर के बाहर BJP ने राष्ट्रगान गाकर किया विरोध दर्ज