जियो सिम का तो आप सभी ने खूब लुफ्त उठाया ही होगा। अब लुफ्त उठाना है जियो की DTH सर्विस का जो जल्द ही आने वाली है। जी हाँ अब आप सभी इसका लुफ्त उठाने के लिए तैयार हो जाइए। यह प्लानिंग तो पिछले काफी समय से हो रहीं थी लेकिन इस बात को सिद्ध करने एक स्क्रीशॉट आया हुआ है जो इन दिनों सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है। जी इस स्क्रीन शॉट की मानी जाए तो यह दावा किया जा रहा है की DTH के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है और यह सभी ग्राहकों के लिए छह महीने के लिए फ्री है।
जी हाँ आपको बता दें की यह स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया गया है और यूजर का नाम @prem_chettri है। इस स्क्रीनशॉट की मानी जाए तो "DTH सर्विस में 432 चैनल मिलेंगे जिनमें से 350 से ज्यादा चैनल एसडी (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) औऱ 50 से ज्यादा हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी के साथ आएंगे"।
इस स्क्रीनशॉट के ट्विट एंड रिप्लाई के सेक्शन में पाया कि जियो का जवाब भी पाया गया है जो यह है की "जियो DTH सर्विस अभी कमर्शियल रुप से लॉन्च नहीं किया गया है। अगर ऐसा होगा तो कंपनी उचित माध्यम से अपने ग्राहकों को बताएगी। " खबरों की माने तो हो सकता है DTH सेवा जल्द ही शुरू हो जाए।
शूटिंग से ब्रेक लेकर प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं मालिबु में हॉलिडे एन्जॉय
इस नदी का पानी इतना पारदर्शी है की सबकुछ नजर आता है कि अंदर क्या है, देख लीजिए वीडियो में