कोलकाता : रिलायंस जियो की प्रगति जारी है . रिलायंस जियो ने फरवरी में 80 लाख 74 हजार नए ग्राहक जोड़े तो ही हैं, साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 15 फीसदी के आंकड़े को पार कर गया है.यह जानकारी ट्राई द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों से मिली.
आपको बता दें कि फरवरी माह में एयरटेल ने 40 लाख 10 हजार, वोडाफोन ने 30 लाख 20 हजार और आइडिया ने 40 लाख 40 हजार नए ग्राहक अपने साथ जोड़े.जबकि दूसरी ओर 80 लाख 74 हजार नए ग्राहक के साथ जियो का टेलिकॉम क्षेत्र में बाजार शेयर 15 प्रतिशत को पार कर गया है. अब कंपनी का कुल बाजार शेयर 15.31 फीसदी पर पहुंच गया, जो कि जनवरी में 14.62 फीसदी था.
भले ही रिलायंस जियो ने फरवरी में सर्वाधिक ग्राहक जोड़े लेकिन एयरटेल 29.6 करोड़ ग्राहकों आधार के साथ पहले नंबर पर है, वहीं दूसरे नंबर पर 21.7 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन है. जबकि तीसरे नंबर पर 20.2 करोड़ ग्राहक आइडिया के है. जबकि चौथी पायदान पर रिलायंस जियो17.7 करोड़ ग्राहकों केआधार के साथ चौथी पायदान पर है. हालाँकि रिलायंस जियो अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दे रहा है.निकट भविष्य में वह इन्हें मात दे सकता है
यह भी देखें