ट्राई ने अभी हाल ही में अपने ताजा आंकड़े जारी किये है. जिनके मुताबिक 4जी की डाउनलोड स्पीड देने के मामले में रिलायंस जियो ने एक बार फिर बाजी मारी है. 21.8 mbps की 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो ने अपना दबदबा कायम रखा है. ख़ास बात यह है कि लगातार दसवें महीने भी रिलायंस जियो ने अपनी 4जी डाउनलोड स्पीड को टॉप पर रखा है.
वहीं अन्य दूरसंचार कंपनियों की 4जी डाउनलोड स्पीड जियो के मुकाबले आधे से भी कम है. जारी किये गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 21.8 mbps दर्ज की गयी है. इसी के साथ जियो लगातार दूसरे महीने भी 21mbps से ऊपर की 4जी डाउनलोड स्पीड देने के साथ देश की पहली कंपनी बन गयी है.
ट्राई के ताजा आकंड़ों के अनुसार, अक्तूबर महीने में एयरटेल पर डाउनलोड स्पीड 9.3 एमबीपीएस रही. इसी के साथ एयरटेल ने आइडिया को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया है. इस मामले में वोडाफोन दूसरी सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क देने वाली कंपनी रही. इस दौरान वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 9.9 रहीं. जबकि 8.1 एमबीपीएस स्पीड के साथ आइडिया चौथे स्थान पर रही.
एयरटेल ने लॉन्च किया नया टीवी ऐप
इस ऐप के जरिये सुखद होगी वैष्णो देवी यात्रा