आजकल सरकारी हो या प्राइवेट हर क्षेत्र में इंटरव्यू प्रक्रिया कंपनियों का अनिवार्य अंग बन चुकी हैं. लेकिन इंटरव्यू के अलावा आपके रिज्यूमे पर भी अधिक ध्यान दिया जाता हैं, एक रिज्यूमे नौकरी पाने वाले व्यक्ति के बारे में हर बात बयां कर देता हैं. इसलिए आपको अपने रिज्यूमे पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं. अतः अगर आप वास्तव में नौकरी की तलाश मे हैं, और अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको अपने रिज्यूमे में इन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं.
समझने और पढ़ने योग्य...
नियोक्ता हमेशा कैंडिडेट्स के रिज्यूमे को बड़े ध्यान से पढता हैं, इसलिए आवश्यक है कि आप अपने रिज्यूमे को समझने और पढ़ने योग्य बनाये. जिससे कि आपके सेलेक्शन के चांसेस कई हद तक बढ़ जायेंगे.
गलती ना करे...
रिज्यूमे में गलती सीधे आपकी शैक्षणिक योग्यता पर असर डालती हैं. और साथ ही यह आपके व्यक्तित्व को भी बयां करती हैं. इसलिए गलती कतई न करे, जिससे कि आप हाथ आई नौकरी से भी हाथ धो बैठें. इसमें स्पेलिंग मिस्टेक और फैक्ट से सम्बंधित कोई गलती न होने दे.
रिज्यूमे की लम्बाई का रखें ध्यान...
रिज्यूमे में हम वही बात लिखते हैं जो हमसे सम्बंधित होती हैं लेकिन बाते वही लिखना हैं जो नौकरी के लिए काम आये. अर्थात कार्य क्षेत्र, नौकरी, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को ही रिज्यूमे में दर्शाये. साफ़ शब्दों में कहे तो अपने रिज्यूमे को बड़ा न करे, बहुत कम शब्दों में अधिक बात रखने का प्रयास करे.
यें भी पढ़ें-
भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
पटवारी पद पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जाने आवेदन से जुड़ी जानकारी
भारतीय सेना में निकली 8th पास से ग्रेजुएट तक के लिए भर्ती
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.