अपनी कुछ गलत आदतों के कारण ही उन्हें ड्राक अडंरआर्म्स की समस्या झेलनी पड़ती है. इन गलत आदतों को छोड़कर डार्क अडंरआर्म से छुटकारा पाया जा सकता है.
अाइए जानिए इनको साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाए
खीरे को कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें. अब इसमें हल्दी और नींबू का रस मिलाएं. कॉटन की सहायता से इस रस को अडंरआर्म पर लगाएं और 20 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर अडंरआर्म पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. इससे ड्राक स्किन की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
नींबू औऱ चीनी के मिश्रण को ड्राक स्किन पर लगाकर रगड़ने से भी अडंरआर्म साफ हो जाते हैं.
आलू के टुकड़े को अडंरआर्म पर कुछ देर रगड़ने के बाद धो लें. इससे ड्राक स्किन दूर हो जाती है.
पानी से दूर करे अपने चेहरे की झुर्रिया