इस डिजिटल लाइफ में मोबाइल के बिना किसी भी व्यक्ति का मन नहीं लगता है. अगर किसी का मोबाइल कुछ मिनटों के लिए भी उससे दूर हो जाता है तो उस व्यक्ति का मन नहीं लगता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है जहां सभी लोग मोबाइल फ़ोन से दूर है. ये गांव है रोमानिया में.
यहाँ के लोगो ने आज तक मोबाइल नहीं देखा. जहां पूरी दुनिया में सेल्फी लेना आम बात है यहाँ के लोग अब तक सेल्फी नाम से शब्द से अपरीचित हैं. लेकिन यहाँ के लोग गांव की परंपरा को जीवित रखने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते हैं.
ये लोग कंप्यूटर और मोबाइल से दूर अपनी अलग ही दुनिया में जीते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि यहाँ कभी भी इंटरनेट या मोबाइल की सुविधा नहीं पहुंच पाई हो. यहाँ सभी सुविधा पहुंची है लेकिन इन लोगो ने इस सुविधा को नजरअंदाज किया और अपने पुराने रिवाजो पर ही टिके रहे.
इन लोगों का पहनावा भी बाकि के लोगों से अलग है. इस गांव के लोग अब भी सैकड़ो साल पुराने संस्कृति और रिवाजो को ही निभाते है. साथ ही इनके पास तस्वीरें लेने के लिए मोबाइल तो दूर कमरे जैसी भी कोई चीज़ नहीं है. वाकई में ऐसी जिंदगी का भी अलग ही मजा है.
भारत में खुला पहला डॉग होटल, यहाँ आपके कुत्ते लेंगे स्पा और बियर का मजा
इस देश में बर्गर से भी सस्ता मिलता है पेट्रोल, बिजली-पानी सब कुछ हैं फ्री
क्यों बनाते हैं सड़क पर पीली और सफेद पट्टी..?