सोल में एक होटल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीँ चश्मदीदों के मुताबिक एक व्यक्ति जो होटल में रूम लेने आया था लेकिन सारे रूम फुल होने की वजह से उसे रूम नहीं दिया जा सका.
रूम ना मिलने से युवक नाराज़ था. गुस्से से आग बबूला हुए शख्स ने पास के ही एक सर्विस स्टेशन से तकरीबन 10 लीटर पेट्रोल लिया और दो मंजिला होटल के ग्राउंड फ्लोर में डाल दिया. वहीँ चश्मदीदों ने बताया कि उस शख्स ने पेट्रोल डाल कर होटल को आग के हवाले कर दिया. वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि आग लगाने वाला युवक नशे में धुत्त था.
वहीँ जिस शख्स ने होटल में आग लगाई उसकी पहचान 53 वर्षीय यू के रूप में हुई. नशे में धुत्त जब इस युवक को कमरा देने से मन कर दिया गया तो उसने गुस्से और बौखलाहट में यह कदम उठाया. पड़ोसियों ने तुरंत ही आग पर काबू पाने की कोशिश भी की लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. दमकल विभाग को सूचना दी गई तब दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुट गयीं.
पाकिस्तान की बेशर्मी का मुँह तोड़ जवाब देती भारतीय सेना
दिल्ली के बवाना की 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 लोगों की मौत
झील में लगी आग, बुझाने में लगे 5000 जवान