रूस: सीरिया मामले में रूस ने ड्यूमा में जहरीली गैस हमले की जांच के लिए वैश्विक रासायनिक हथियार निगरानी संगठन ओपीडब्ल्यूसी की ओर से सीरिया भेजे गई तथ्य अन्वेषी टीम के काम में हस्तक्षेप नहीं करने की प्रतिबद्धता जताई. हेग स्थित रूसी दूतावास ने एक ट्वीट में कहा , ‘‘ रूस मिशन की सुरक्षा सुनिश्वित करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताता है और वह उसके कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेगा.’’
रूस ने साथ ही यह कहते हुए अमेरिका की आलोचना की कि अमेरिका , फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से गत सप्ताहांत सीरिया में तीन केंद्रों पर किया गया हमला मिशन की ‘‘ विश्ववसनीयता को कमतर ’’ करने का प्रयास था. रूस ने यह बयान तब दिया है जब ‘ आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन आफ केमिकल वीपंस’ ( ओपीडब्ल्यूसी ) ने सात अप्रैल को ड्यूमा में हुए कथित हमले पर बंद कमरे में चर्चा करने के लिए आज आपात वार्ता शुरू की.
ज्ञात हो कि ओपीडब्ल्यूसी में 192 सदस्य हैं और सीरिया में ‘‘ कथित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की चर्चा करने के लिए ’’ आज की 41 देशों की संचालन कार्यकारी परिषद की बैठक उसके अध्यक्ष एवं बांग्लादेश के राजदूत शेख मोहम्मद बिलाल की ओर से बुलाई गई है.
इस नई ख़ोज के कारण तनाव से मिलेगी मुक्ति
कब्र से कहां गायब हुआ सद्दाम हुसैन का शव
अमेरिका की सीरिया पर दागी गई टॉम हॉक मिसाइल की खूबियां