SC/ST एक्ट की आग में पहली जिंदगी मुरैना में झुलसी, युवक की मौत

SC/ST एक्ट की आग में पहली जिंदगी मुरैना में झुलसी, युवक की मौत
Share:

दिल्ली, बिहार, उड़ीसा, मध्यप्रदेश , गुजरात, छत्तीसगढ़ और भी देश के कई राज्य आज सोमवार को SC/ST एक्ट के खिलाफ दलित और आदिवासी संगठनों के भारत बंद के आह्वान की आग मे जल रहे है.  देश के कई हिस्सों में बंद का असर दिख रहा है, वही हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही है. मध्यप्रदेश के मुरैना मे एक युवक की हिंसा के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है. बिहार और उड़ीसा में सड़क जाम कर दी गई है वही दोनों राज्यों में ट्रेनों को भी विरुद्ध किया जा रहा है.

किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते स्कूल कॉलेज बंद है और सार्वजानिक जगहों पर सुरक्षा बड़ा दी गई है. फ़िलहाल इस बंद का सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखने की आशंका है, जिसके बाद पूरे सूबे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद करने का आदेश दिया है. साथ सेना और अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा स्कूल भी बंद रखे गए हैं और यहां बसें भी नहीं चलेंगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दलित समाज में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए आखिरकार केंद्र सरकार को शीर्ष कोर्ट में उसके फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की घोषणा करनी पड़ी है. केंद्रीय विधि मंत्रालय ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद फ़िलहाल कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने याचिका दायर कर दी है. 


देश में अब तक -
-मध्यप्रदेश के मुरैना मे एक युवक की हिंसा के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है.
-बिहार के अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया.
-ओडिशा के संभलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी हैं.
-पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है.
इस बंद का आह्वान दलित संगठन संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने किया था. जिसके बाद दूसरे संगठन भी इसमें शामिल हो गए.

 

SC/ST एक्ट पर आज भारत बंद, सरकार की पुनर्विचार याचिका

2 अप्रैल सुबह की प्रमुख सुर्खियां

एस सी-एस टी एक्ट में बदलाव पर पुनः विचार के लिए राष्ट्रपति से बातचीत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -