आज जो मैच सनराइजर्स की तरफ से खेला गया है उसे भुलाया नहीं जा सकेगा. क्योकि आज डेविड वार्नर ने अपने बल्ले से रन उगले है. उन्होंने 59 गेंदों पर 126 रन बनाये तथा इन्ही की मदद से SRH ने 209 रनो की पारी खेली. और कलकत्ता नाइट राइडर्स को 210 रनो का लक्ष्य दिया.
जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए कलकत्ता नाइट राइडर्स 20 अवर में 7 विकेट खो दिए और सिर्फ 161 रन ही बना पाए. इस तरह RHS ने इस मैच को 48. रनो से जीत लिया. जानकारी दे दे कि आईपीएल-10 के 14 वे मैच में KKR ने SRH को 17 रनो से हराया था. जिसका आज उन्होंने तगड़ा बदला लिया है.
ये दोनों ही टीम एक दूसरे को टक्कर देने वाली कही जाती है. तथा ये ही आईपीएल की सबसे मजबूत और बड़ी टीम मानी जाती है. डेविड वार्नर इस सीजन के सबसे महंगे खिलाडी है और आज उन्होंने अपनी कीमत को अपने बल्ले से जाहिर की. इस शानदार जीत के साथ SRH पहले स्थान पर पहुंच गया है वही KKR अब तीसरे स्थान पर आ गया है.
विनर-
मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच - डेविड वार्नर
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द मैच - केन विलियम्सन
कैच ऑफ़ द मैच - राशिक खान
प्लेयर ऑफ़ द मैच - डेविड वार्नर
KKR ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
KXIP की दिल्ली के खिलाफ एक और शानदार जीत
शर्मा जी को IPL के खत्म होने से पहले मिली संजीवनी