आईपीएल 10 के आज के मुकाबले में SRH ने DD को 15 रनो से शिकस्त दी. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का जो निर्णय लिया वह SRH के लिए सही साबित हुआ. हलाकि वार्नर बल्लेबाजी में तो कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 4 रन बनाकर चलते बने.
विलियमसन और धवन की शानदार बल्लेबाजी के चलते SRH ने DD के सामने 192 रनो का लक्ष्य रखा. DD की तरफ से क्रिस मोरिस ने SRH के चारों विकेट को चलता किया लेकिन DD की तरफ से मोरिस को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका.
DD की तरफ से श्रेयस अय्यर ने नावाद 50 रन बनाये जिसमे उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. DD के स्टार संजू सेमसन ने इस मैच में 33 गेंदों में 42 रन बनाये. संजू ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. अपने आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कॉल ने शानदार गेंदबाजी कर SRH को 15 रनो से जीत का सहरा पहना दिया.
अवार्ड -
परफेक्ट कैच ऑफ़ द मैच - श्रेयस अय्यर
मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच - केन विलियमसन
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द डे - सिद्धार्थ कॉल
मैन ऑफ़ द मैच - केन विलियमसन
IPL 10 : SRH ने टॉस जीत कर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला