नई दिल्ली. आज आजाद भारत के पहले गृह मंत्री और लोह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती है. आज (31 अक्टूबर) के दिन उनकी जयंती के इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उनकी एक विशालकाय प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे है. इसके बाद इस प्रतिमा और इस दर्शनीय स्थल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
मन की बात में बोले पीएम मोदी, स्वतंत्रता सेनानियों में सबसे आगे थे भारत के आदिवासी
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की इस विशालकाय प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' नाम दिया गया है. इस प्रतिमा की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. इस प्रतिमा की उचाई 182 मीटर है.
इसके बाद दुनिया की अन्य सबसे ऊंची इमारतें कुछ इस प्रकार है.
भारत में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: 182 मीटर
चीन में स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध: 153 मीटर
जापान में यू्शिकु दाईबुत्शु: 120 मीटर
अमेरिका में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी: 93 मीटर
रूस की द मदरलैंड कॉल्स: 85 मीटर
ब्राजील की क्राइस्ट द रीडीमर: 38 मीटर
यहां मूर्तियों से निकलता है इंसानी खून, देखकर सभी हैं हैरान
पीएम मोदी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की इस विशाल मूर्ति का अनावरण आज सुबह तक़रीबन 11.35 बजे करेंगे. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के नाम से पहचानी जाने वाली इस मूर्ति के अनावरण के लिए पीएम मोदी कल (मंगलवार) शाम ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
ख़बरें और भी
स्टेच्यू आॅफ यूनिटी : 22 गांव के लोगों ने किया पीएम मोदी का विरोध