सबरीमाला मंदिर विवाद: भाजपा नेता सुरेंद्रन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पहुंचे

सबरीमाला मंदिर विवाद:  भाजपा नेता सुरेंद्रन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पहुंचे
Share:

कोच्चि: देश में चर्चित मामलों में से एक सबरीमाला मंदिर ​विवाद भी है। जिसे लेकर लगातार ही कुछ न कुछ कहानी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि केरल में भाजपा के महासचिव के. सुरेंद्रन को भगवान अयप्पा के मंदिर में जाने की कोशिश करते हुए एहतियातन हिरासत में लिया गया। उन्हें रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं उन पर गैर जमानती अपराधों के आरोप भी लगाए गए हैं।

एस-400 क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा वाले पड़ोसी देशों से देश की सुरक्षा करेगा: नांबियार

यहां बता दें कि पूजन सामग्री लेकर जा रहे सुरेंद्रन को शनिवार की रात को निलक्कल से हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बता दें कि वे दो अन्य लोगों के साथ सबरीमाला स्थित मंदिर जा रहे थे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक यतीश चंद्रा ने सुरेंद्रन को सबरीमाला की ओर ना जाने के लिए कहा था लेकिन वे नहीं माने। उन्हें शनिवार की रात को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया और चित्तर पुलिस थाने लाया गया है। 

जम्मू कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध किया जा रहा है और अब तक इस विवाद में कई लोगों का विरोध भी हो चुका है। वहीं सुरेंद्रन को रविवार तड़के पत्तनमतिट्टा जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके घर पर उन्हें पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने सुरेंद्रन के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 34 के तहत मामले दर्ज किए हैं।

खबरें और भी 

'कमल संदेश यात्रा' योगी ने दिखाई हरी झंडी, कहा चुनावी राज्यों में भी पहुंचे इसका सन्देश

श्रीहरिकोटा से लांच किया गया जीसेट-29 तय कक्षा में पहुंचा, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

राम मंदिर पर फिर देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान, कहा राम के लिए भीख मांगनी पड़ रही

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -