सचिन तेंदुलकर को है इस भारतीय गेंदबाज से बड़ी उम्मीदे

सचिन तेंदुलकर को है इस भारतीय गेंदबाज से बड़ी उम्मीदे
Share:

भारतीय युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीनो प्रारूप में टीम को जीत दिलाई है, उनकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन गयी है. यूपी के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मैच में हैट-ट्रिक ली और भारतीय इतिहास में ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन गए है. कुलदीप की कामयाबी से उत्साहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें टेस्ट मैचो में 500 विकेट लेने का लक्ष्य दिया है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने थोड़े समय में ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनका हौसला बढ़ाया है, इस बारे में यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि  ''सचिन सर ने मुझे मेरे पहले टेस्ट के दौरान कहा था कि मेरा लक्ष्य भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट लेना होना चाहिए. तभी से मैंने सोचा कि जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मुझसे इस प्रकार की उम्मीद की है तो मुझे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.'' 

युवराज ने अपने आदर्श शेन वॉर्न के बारे में बताया कि ''महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी तारीफ करते हुए मुझे प्रोत्साहित किया था और मुझे ख़ुशी मिली कि मेरे आदर्श ने मेरे लिए इतना कुछ कहा है. यह सब बातें मेरे लिए गर्व की बात है और मैं उनके विचारों और उनकी सलाह पर खरा उतरूंगा.'' 

कुलदीप यादव ने बताया उनका अश्विन और जडेजा से कॉम्पिटिशन नहीं

टीम ने ना चुने जाने पर इस क्रिकेटर के मन में आया था खुदकुशी का ख्याल

कोटला की ओस से निपटने के लिए कुलदीप ने की ये स्पेशल तैयारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -