नई दिल्ली : प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, चीनी मोबाइल के कारण विवादों के घेरे में आ गई है। उनके खिलाफ न केवल कमेंट्स का सिलसिला जारी है वहीं उन्हें देशद्रोही तक करार दे दिया गया है।
बताया गया है कि साइना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुये Honor 8 फोन की तारीफ करते हुये लिखा था कि उसे यह फोन और इसका रंग काफी पसंद है। बस इसके बाद वे विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि वे मोदीजी का सपोर्ट करते हुये चाइना माल का बहिष्कार करें।
सलाह देने वाले ने तो यह तक लिख दिया कि यदि वे किसी भारतीय कंपनी का मोबाइल खरीदती तो अपनी लोकप्रियता में चार चांद लगा लेती। इतना ही नहीं साइना को पैसों का लालची तक बता दिया गया है। गौरतलब है कि साइना रियो ओलपिंक में हार गई थी।