साइना नेहवाल और एचएस प्रणय गुरुवार को चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए, बता दे कि इन दोनों को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. वही अब भारत की उम्मीदें सिर्फ पीवी सिंधु पर टिक गई है. इसके अलावा दुनिया की चौथे क्रम की जापान की अकाने यामागुची ने 11वें क्रम की साइना को सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.
हालांकि यह साइना की इस जापानी खिलाड़ी के हाथों इस वर्ष चौथी हार है. ख़ास बात यह है कि पहले गेम में इनके बीच जमकर संघर्ष देखने को मिला, साथ ही यामागुची ने इस गेम को जीतकर मैच में बढ़त बनाई, दूसरे गेम में यामागुची ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और इसे 14-9 तक ले गए. इसके बाद उन्होंने आसानी से यह गेम और मैच जीत लिया.
बता दे कि दुनिया के 11वें क्रम के प्रणय को दूसरे दौर में 53वें क्रम के चीन के चेक यियू ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा, वही ली ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणय को 21-19, 21-17 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. अब भारतीय चुनौती का भरोसा दूसरी रैकिंग वाली पी वी सिंधू पर रह गया है, अब चीन की युइ हान से खेलेगी.
ये भी पढ़े
7 अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए 'के.एल राहुल'
IND vs SL : भारत का तीसरा विकेट, कप्तान कोहली भी हुए आउट
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में