एलुगा रे एक्स स्मार्टफोन भी पेनासोनिक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की कल से ही इसकी बिक्री शुरू हो गयी है. एलुगा रे एक्स को खरीदने के लिये आपको भारतीय ऑनलाइन ईकॉमर्स कंपनी को विजिट करना होगा.
एलुगा रे एक्स में कोई वैरिएंट नहीं है, लेकिन कलर में काफी ऑप्शन आपको मिलते है, जैसे गोल्ड ,रोज गोल्ड एव स्पेस स्प्रे कलर उपलध है. रे एक्स स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है. एलुगा रे एक्स स्मार्टफोन में भी वर्चुअल असिस्टेंट मिलगा. हार्डवेयर कॉन्फीग्रेशन में आपको एंड्राइड का 6.0 मार्शमैलो रहेगा. हार्डवेयर में ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट वाला प्रोसेसर होता है,
जो स्मार्टफोन की प्रोसेस पर कमांड करता है. मल्टी टास्किंग यूजर के लिये इसमें 4GB रैम दी गयी है. डिस्प्ले साइज में 5.2 इंच का स्मार्टफोन का डिस्प्ले रहेगा. लेकिन स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिये आपको कॉर्निग गोरिल्ला गिलास 3 की प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में मौजूद है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
10,000 रुपए से भी कम है बजट, तो नज़र डालिए इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स पर
Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन 13MP कैमरे के साथ हुआ लांच
पैनासोनिक लेकर आया दो नए स्मार्टफोन
2017 में आयी कुछ नयी smartphone तकनीक !
smartphone technology में एक ओर ब्लास्ट दो स्क्रीन स्मार्टफोन !
Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 + हो सकता है Mi 6 लॉन्च
स्मार्टफोन्स गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Dex
सैमसंग गैलेक्सी s8 व s8+ कल हो सकता है लांच