बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इन दिनों चीन में रिलीज हुई है. ख़ास बात यह है कि, सलमान खान ने बजरंगी भाईजान के जरिये चीन में डेब्यू किया है. वही बीते कई दिनों से आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' अपनी बेहतरीन कमाई से चीन में तहलका मचा रही थी.
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, बजरंगी भाईजान ने दो दिन में चीन में कुल 34 करोड़ की कमाई की है. अगर चीन की मुद्रा के हिसाब से बात करें तो सलमान खान की इस फिल्म ने अब तक कुल 3.9 मिलियन डॉलर की कमाई की है. लेकिन आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' दो दिनों के भीतर 4.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली थी. इसके अलावा आमिर खान की फिल्म दंगल ने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. अब ये देखकर लगता है कि, आमिर खान के आगे सलमान खान स्टारडम कुछ फीका नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि, बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ करीना कपूर खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शरत सक्सेना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान की इस फिल्म को चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया किया गया है. यही नहीं बल्कि, चीन में इस फिल्म के लगभग 25000 शो रोज चलेंगे. अब देखते है कि, सलमान खान की ये फिल्म आमिर खान की फिल्म से आगे निकल पाती है या नहीं...
ये भी पढ़े
अनुष्का की 'परी' का अब तक का टोटल कलेक्शन
बढ़ता ही जा रहा है 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की शानदार कमाई का रिकॉर्ड
चीन में तोड़े 'बजरंगी भाईजान' ने कमाई के कई रिकॉर्ड
अच्छे रिस्पॉन्स के साथ पहले दिन इतने कमाने में कामयाब हुई 'परी'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर