स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती की है. बता दें कि यह कटौती कंपनी ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत में की है. जहां पहला फोन है डबल रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy J7 Duo तो वहीं दूसरा फोन Samsung Galaxy J6 बताया जा रहा है. कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo की कीमत अब 13,990 रुपए हो गई है, पहले यह 16,990 रुपए थी. साथ हे आपको यह भी बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo को कंपनी ने इसी साल अप्रैल में भारत में launch किया था.
Samsung Galaxy J6 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले को अब 12,990 रुपए में बेचा जा रहा है. वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है. Samsung Galaxy J6 को मई में Samsung Galaxy J8 के साथ भारत में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त Samsung Galaxy J6 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए रखी गई थी.
इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,490 रुपए में उपलब्ध कराने की जानकारी थी. बता दें कि नई कीमत इस फोन के ब्लैक, ब्लू और गोल्ड तीनों वेरिएंट के लिए ही है. इसके अलावा अमेजन से फोन खरीदने पर 699 रुपए में एक साल के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन और डैमेज प्रोटेक्शन जैसी सुविधा भी आपको मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
Xiaomi के इस काम से करोड़ों यूजर्स के चेहरे पर आई खुशी, जानिए क्या है ख़ास ?
1500 या 500 नही 95 रु में खरीद सकते है JIO फ़ोन, बस पढ़ लें ये खबर
इस फोन की कीमत कर देंगी हैरान, खरीदने पर हो जाओगे मजबूर
सरकार के इस फैसले से कम हुई शाओमी के पॉवरबैंक की कीमत
AIRTEL मात्र 29000 रु में दे रही है आईफोन, जानिए क्या है वजह ?