13 मेगापिक्सल कैमरे वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता

13 मेगापिक्सल कैमरे वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता
Share:

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन सैमसंग 'गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट' की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है. गौरतलब है कि कंपनी ने इसे दो अलग वेरिएंट में पेश किया था. जिसमे कि एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10,490 और 12,990 रुपये थीं हालांकि अब आप इन दोनों ही वेरिएंट को 9,990 रुपये और 11,990 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते है.

Samsung Galaxy J7 Nxt के साथ वोडाफोन की तरफ से 1,500 रुपये का कैशबैक भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि इस कैशबैक के लिए आपको हर महीने 198 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसमें आपको रोज 1.4 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना के 100 मैसेज दिए जायेंगे. गौरतलब है कि ये फोन जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था. इसमें आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर काम करने वाला ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसके कैमरा फीचर के रूप में इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ, GPS जैसे सरे ऑप्शन दिए गए है.

 

9000 से भी कम में लांच हुआ फुल व्यू डिस्प्ले और 20MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

लगातार 20 घंटे वीडियो गेम खेल पेशाब करने उठा लेकिन...

हैचबैक कार क्विड सुपरहीरो एडिशन की पूरी डिटेल्स

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -