दक्षिण कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के द्वारा भारत में बुधवार को दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है. सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स की. सैमसंग कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत पर ध्यान दे तो सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्रो की कीमत 20,900 रूपये है. यह स्मार्टफोन यूजर के लिए जुलाई महीने में मिलेगा. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स की कीमत 17,900 रूपये है.
इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 जून से शुरू हो जाएगी. उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छी खबर यही है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में होगी. कंपनी के द्वारा बताई गयी जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्रो सैमसंग पे के साथ आने वाला पहला जे सीरीज का स्मार्टफोन बन जायेगा.
इसके साथ ही कंपनी ने सैमसंग पे मिनी पेमेंट को भी लांच किया. हो सकता है भविष्य में कंपनी के द्वारा आने वाले नए स्मार्टफोन में सैमसंग पे मिनी पेमेंट एप्प को दे. गैलेक्सी जे 7 मैक्स हैंडसेट सैमसंग पे मिनी के साथ आने वाला पहला डिवाइस बना.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
आने वाले HTC U11 स्मार्टफोन को क्यों खरीदे
एचटीसी यू 11 भारत में लांच होगा, जानिए कब, कहां और कैसे !
सैमसंग गैलेक्सी सी 10 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक !
सैमसंग गैलेक्सी C 10 की लीक में आयी नयी जानकारी सामने, ड्यूल कैमरा सेटअप के अल्वा ड्यूल..