हम जानते है कि सैमसंग द्वारा लांच किया गया सबसे दमदार स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 में पिछले कुछ दिनों से विस्फोट कि खबरे आ रही थी. जिसके चलते कंपनी ने त्वरित कदम उठाते हुए सारे स्मार्टफोन को विश्व के बाजारों से वापस बुला लिया है , साथ ही इसकी बिक्री भी बंद कर दी है. वही अब इसमें विस्फोट होने का पता भी लगाया जा रहा था. वही यह भी खबर मिली है कि सैमसंग इस फोन को लेकर एक बड़ा बदलाव भी करने वाली है.
सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 7 में आने वाली बैटरी कि सेम को काम करने वाला है. इस बारे में जानकारी देते हुए सैमसंग ने बताया है कि वह अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की बैटरियों की रिचार्जिंग सीमा को कम करेगी, जिससे इसके फटने के जोखिम को कम किया जा सके.