सैमसंग के आने वाले नये फ्लिप फ़ोन एसएम-जी 9298 में कैमरे को लेकर एक बेहतरीन सेटअप दिया हुआ है. वैसे तो यह फ्लिप स्मार्टफोन अभी मार्केट में नहीं आया है लेकिन जब भी यह लांच होगा तो इस फ्लिप स्मार्टफोन की सेलिंग के लिए एक बढ़िया फैक्टर हो सकता है.
हालही में यह फ्लिप स्मार्टफोन टीना नामक साइट पर लिस्टेड किया गया जिसके अनुसार इस फ़ोन के कैमरा सेटअप में फोटोग्राफी के लिए काफी सारे जरुरी फीचर दिये है.
कैमरे में एलईडी फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर रियर कैमरे में अपर्चर एफ/1.7, पीडीएफ के साथ दिया है. जबकि फ्रंट कैमरा में 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया है. जो अपर्चर एफ/1.9 के साथ आयेगा. रियर पैनल पर एक हर्ट सेंसर फिंगर प्रिंट्स के साथ दिया जा सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
फेसबुक पर अब नहीं आयेगी ट्रैंडिंग स्टोरीज ढूढ़ने में दिक्कत !
xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया
Xiaomi ने मी मैक्स के अपग्रेड वर्जन को पेश किया !
Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !
क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?