Samsung कंपनी ने कल भारत में क्वानटमएलईडी टीवी लांच कर दिया है. इन 5 मॉडल्स के नाम है- क्यू7, क्यू7एफ, क्यू8, क्यू8सी और क्यू9 इन टैलीवीजन की कीमत 3,14,900 रुपए से शुरू होती है और सबसे महंगा टेलीविज़न सेट 25 लाख रुपये का है. इन पांचों क्यूएलईडी टीवी की बिक्री इस महीने ही शुरू हो जाएगी.
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि, अगर ग्राहक किसी भी क्यूएलईडी टीवी को 2 मई से लेकर 21 मई के बीच बुक करता हैं तो उन्हें कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी एस8+ मुफ्त दिया जाएगा। गिफ्ट में फोन का गोल्ड कलर वेरिएंट ही मिलेगा।
मिली जानकरी के अनुसार, सैमसंग क्यू7, क्यू8, क्यू8सी और क्यू8 टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के पैनल साइज़ में का होगा. सैमसंग क्यू7एफ 55 के अलावा 65 इंच के पैनल में आएगा. सैमसंग ने बताया है कि नए क्वयूएलईडी टीवी में नया स्मार्ट टीवी इंटरफेस भी होगा.
इसके अलावा वॉयस कंट्रोल, सैमसंग स्मार्ट व्यू ऐप के लिए सपोर्ट, सैमसंग टीवी प्लस सर्विसेज और शज़ाम म्यूज़िक सर्विस भी मिलेगा. इसके साथ अापको मिलेगा नया सैमसंग गैलक्सी एस8 बिल्कुल मुफ्त.
जोपो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती
आज से अमेजन डॉट इन पर बिकना शुरू हुआ नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन
कल भारत में लांच हुआ Alcatel नया स्मार्टफोन