नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक लगाया है. इसके साथ ही संगकारा अपने करियर का 99वां शतक पूरा कर लिया है साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 61वां शतक है. संगकारा पहले ही एलान कर चुके है कि 2017 उनका आखिरी काउंटी सत्र होगा, जिसके बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.
संगकारा ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे की तरफ से नाबाद 177 रनों की पारी खेली, वही एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड में मैच के पहले दिन सरे की आधी टीम 31 रन पर ही रुक गई थी. जिसके बाद संगराका ने सैम करन (90 रन) के साथ 191 रनों की साझेदारी की. जिसके टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. वही अब सरे की तरफ से लगातार पांच शतक लगाने वाले संगकारा पहले बल्लेबाज बन गए है.
1. डॉन ब्रैडमैन 6 शतक (1838-39)
2. सीबी फ्राई 6 शतक (1901)
3. माइक प्रॉक्टर 6 शतक (1970-71)
4. ब्रायन लारा 5 शतक (1993-94)
5. एवर्टन वीक्स 5 शतक (1955-56)
6. माइक हसी 5 शतक (2003)
7. पार्थिव पटेल 5 शतक (2007-08)
8. कुमार संगकारा 5 शतक (2017)
बता दे आपको संगकारा 2015 के वर्ल्ड कप में एक इतिहास रचा था. उन्होंने वनडे में लगातार चार शतक लगाए थे और दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है : हसी
विराट शांत नहीं रह सकते, चैंपियन ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर फिर अपना स्तर दिखाएंगे : हसी
नए लुक के साथ विराट पहुंचे लंदन