दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के समारोह में प्राथर्ना के दौरान काली टोपी पहने और प्राथर्ना की स्थिति में दिखाया गया है , इस तस्वीर को खुद प्रणव मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें आशंका थी कि उनके पिता के नागपुर समारोह में जाने के बाद डर्टी पॉलिटिक्स शुरू हो जायेगी और फेक तस्वीर के माध्यम से बीजेपी का आईटी सेल उनके पिता की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर के गलत तरीके से परोस रहा है। शर्मिष्ठा के इस आरोप का संघ के सरकार्यवाहक डॉ मनमोहन वैद्य ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि इस तरह की तस्वीरें संघ को बदनाम करने के लिए जारी की गई है और इसके पीछे उन्हीं लोगों का हाँथ है जो प्रणब मुखर्जी को संघ के इस कार्यक्रम में शामिल से रोकना चाहते थे। इस खंडन के बहाने डॉ वैद्य का निशाना परोक्ष रूप से कांग्रेस पर था क्योंकि कांग्रेस के एक धरे से प्रणब मुखर्जी के इस कार्यक्रम में शिरकत ना करने की आवाज भी उठी थी।
प्रणब के संघ में भाषण पर कांग्रेस में मतभेद जारी
प्रणब मुखर्जी से मनीष तिवारी के तीखे सवाल