अक्सर ही हम सभी ने कई तरह के फैशन शोज देखे हैं. जी हाँ, दुनियाभर में ना जाने कितने ही फैशन शोज होते रहते हैं. उन फैशन शो में अक्सर ही बेहतरीन मॉडल्स रैम्प वाक करती हैं और अपने सेक्सी फिगर को दिखाते हुए नजर आती हैं. रैम्प पर आने -जाने वाली मॉडल्स कभी अपनी ड्रेस को दिखाती है तो कभी अपने बदन को, कभी अपने सेंडल्स को तो कभी अपने डिजाइनर्स के अजीब कपड़ों को.
ऐसे में हाल ही में हुए एक फैशन शो के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हाँ, हाल ही में सऊदी अरब में एक फैशन शो हुआ जिसमे खूबसूरत और सेक्सी मॉडल्स कि जगह ड्रोन चलाए गए. जी हाँ, वहां स्टेज पर कपडे पहनकर मॉडल्स नहीं बल्कि ड्रोन्स चल रहे थे जो ड्रेस को लेकर मॉडलिंग कर रहे थे. वाकई में यह अजीब वाक्य हुआ लेकिन सच है. सऊदी अरब में महिलाओं को मॉडलिंग के लिए सख्त मनाही है इस वजह से वहां पर ड्रेस को ड्रोन्स के द्वारा रैम्प वाक पर दिखाया जाता है जो बहुत ही अजीब लगता है.
I’m dying at this fashion show in Saudithey weren’t allowed female models pic.twitter.com/5xxpMBk4Nr
— jina (@jinakhoushnaw) June 6, 2018
यहाँ पर फैशन डिजाइनर्स को अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों को ड्रोन में लटकाकर लोगों के सामने रैम्प पर चलवाना पड़ता है क्योंकि वह किसी मॉडल का सहारा नहीं ले सकते. लोग कई बार इन ड्रोन्स को देखकर डर जाते हैं क्योंकि वह ऐसे चलते हैं जैसे कोई भुत चल रहा हो. ट्वीटर पर एक jina नाम के अकाउंट ने इस फैशन शो का वीडियो शेयर किया है
पिछले 100 सालों से पटरी पर उलटी दौड़ रही है ये ट्रेन