रियाद- खेल का मैदान अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. मैदान में कौन-सी टीम और कौन-सा खिलाड़ी, किस समय अच्छा या बुरा प्रदर्शन कर दे, कोई नहीं कह सकता. मैदान में प्रदर्शन से खिलाड़ी का करियर तो जुड़ा होता है साथ ही उस टीम को तैयार करने वालो का भी भविष्य जुड़ा होता है. बुधवार को सऊदी अरब ने फुटबॉल टीम के कोच एडगाडरे बाउजा को खराब परिणमो के कारण पद से हटा दिया.
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ ने खराब परिणामों के कारण फुटबॉल टीम के कोच एडगाडरे बाउजा को दो महीने के कार्यकाल के बाद ही हटा दिया है. बाउजा को सऊदी अरब के डच कोच बर्ट वान मारविक के बाद सितंबर में टीम के कोच का पद दिया गया था. फुटबॉल महासंघ ने बुधवार को बाउजा के कार्यकाल का तकनीकी मुल्यांकन किया, जिसमे वह खरे नहीं पाए गए. जिसके बाद महासंघ ने आधिकारिक बयान जारी करके उनके अनुबंध को समाप्त करे की घोषणा की है.
बता दे कि सऊदी जनरल अथॉरिटी फॉर स्पोट्र्स के अध्यक्ष तुर्की अल शेख ने एक हफ्ते पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पोस्ट करके बाउजा के बर्खास्तगी की सम्भावना व्यक्त की थी.
आईएसएल: कड़े मुकाबले के लिए तैयार चेन्नई
इटेलियन फुटबॉल लीग- सेम्पडोरिया ने जीता मैच
कप्तान सुनील छेत्री ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई