देश में धोखाधड़ी के कई मामले रोजाना सामने आ रहे है.अब सोना देने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में विमल गोल्ड के मालिक प्रकाश मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकाश मोदी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि ठगी की रकम लगभग आठ करोड़ या उससे ज्यादा है. ज्वैलरी शाेरूम चलाने वाले प्रकाश मोदी पर लुभावनी योजनाएं चलाकर लोगों का निवेश किया हुआ धन हड़पने का अारोप है.
बताया जा रहा है कि प्रकाश ने 11 महीने की स्कीम लागू की थी और लोगों से निवेश कराया था. इसके पूरा होने पर लोगों को सोने के आभूषण देने की बात कही गई थी. लेकिन लोगों को स्कीम पूरी होने के बाद भी कुछ नहीं मिला. गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के बाद देश में घोटालो की बाढ़ सी आ गई है और रोज नए खुलासो में एक नया नाम और भरी भरकम रकम की ख़बर आ रही है.
वही PNB के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश से फरार है और अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. फ़िलहाल नीरव के हांगकांग में होने की खबर है.
आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर को लुकआउट नोटिस
कांग्रेस करेगी अनशन, बीजेपी रखेगी उपवास