गूगल अपनी मेल सेवा जीमेल में सुरक्षा को लेकर लगातार कुछ नए प्रयोग कर रहा है. जीमेल में सुरक्षा फीचर्स के साथ ही यूजर के मेल संबंधित काम को भी आसान बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं. इन ही नए प्रयोग के चलते हमे हालही के दिनों में जीमेल में कुछ बदलाव देखने को भी मिले हैं.
ऐसा ही एक फीचर है गूगल टास्क, इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर जीमेल पर अपने काम को शेड्यूल कर सकता है. ये फीचर आपको जीमेल की होम स्क्रीन पर ही मिल जाएगा. इस फीचर की सहायता से यूजर अपने टास्क को टाइम के हिसाब से शेड्यूल करके रख सकता है. इसमें आप अपने टास्क को आगे पीछे भी कर सकते हैं.
इस फीचर की सहायता से आप अपनी टू-डू लिस्ट भी बना सकते हैं. ये फीचर अब सभी नए जीमेल यूजर को मिल सकेगा. इसके साथ ही पुराने यूजर्स जीमेल की सेटिंग्स में जाकर ट्राय न्यू जीमेल विकल्प को चुन कर इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं. जीमेल में आप जिस समय के लिए अपने टास्क को शेड्यूल करेंगे तो ये फीचर आपको आपके टास्क की याद भी दिला देगा. इस फीचर से उन यूजर्स को ज्यादा फायदा होगा जिन्हे एक निश्चित समय पर रेगुलर मेल भेजना होते हैं.
Video : अगर आप भी सोते समय चलाते है स्मार्टफोन तो हो जाइये सावधान
एयरटेल के यूजर्स सेट कर पाएंगे अपने पसंद की हेलो ट्यून्स
रिलायंस जियो दे रहा 80 हजार नौकरियां