भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खेला गया वनडे सीरीज का पांचवा मुकाबला भारतीय टीम ने जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली हैं. इस मैच में टॉस हार कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 201 रनो पर ही भारत के सामने घुटने टेक दिए. और इस तरह भारत ने अफ्रीकी जमीन पर किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज अपने नाम की.
मैच में जहां रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कुलदीप की गेंदबाजी कमाल की रही थी. तो वहीं, हार्दिक पंड्या ने अपने गजब के कैच से सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन, मैच में एक समय ऐसा भी आया जब अफ़्रीकी गेंदबाज द्वारा अपनाया गया रवैया किसी को पसंद नहीं आया.
दरसल, हुआ यह कि भारतीय पारी के 8वें ओवर में अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे, सामने स्ट्राइक पर शिखर धवन थे. तब रबाडा की एक गेंद पर धवन फील्डर एंडिल फेहलुकवायो को आसान सा कैच दे बैठे. इसके बाद जोश में आये रबाडा ने धवन को 'बाय-बाय' करते हुए बाहर जाने का इशारा किया, उनका यह व्यवहार फैंस के साथ-साथ ICC तक को भी पसंद नही आया. इस हरकत के बाद ICC ने कैगिसो रबाडा पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया है साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.
Kagiso Rabada has been fined 15% of match fee and 1 demerit point for waiving off Shikhar Dhawan. Already had 4 demerit points .3 more points and he will be suspended#SAvINDpic.twitter.com/wnpMtVJYXY
— BCCI Men (@BCCI_Men) February 14, 2018
5th वनडे वीडियो: हार्दिक पांड्या का शानदार कैच उड़ा देगा आपके होश