गुजरात-हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामो पर दिन-भर बयानों का दौर जारी रहा. देश के प्रमुख राजनेताओ के बयानो को देखे एक साथ -
- जीतेगा भाई जीतेगा विकास ही जीतेगा, आजादी की लड़ाई में मर तो न सके, पर आजाद भारत के लिए जिन्दा रह कर विकास का काम करेगे-पीएम मोदी
- पहले बीजेपी को हराओ, फिर एक महीने जश्न मनाओ - पीएम मोदी
- लगातार 6 बार की जीत पर बुद्धिजीवी शोध करे - पीएम मोदी
- परफॉर्म करोगे तो देश देख रहा है, देश रिफार्म हो रहा है- पीएम मोदी
- संसाधनों की कमी की वजह से हारे हिमाचल चुनाव- वीरभद्र सिंह
- जनता ने भरोसा का के छठी बार जीत दिलाई - विजय रूपाणी
- विकास विजन की जीत - योगी आदित्यनाथ
- हम चुनाव में 43 विधायकों के साथ गए थे, अब 83 हैं. 22 सालों में पहली बार बीजेपी दोहरे अंक पर आ गई है. हम मोर्चा हारे हैं, जंग नहीं.-रणदीप सिंह सुरजेवाला.
- कांग्रेस कार्यकर्त्ता दुसरो से अलग है, हमने गुस्से का मुकाबला भी गरिमा से किया - राहुल गाँधी
- जनता का फैसला मंजूर -राहुल गाँधी
- निजी हार अहम नहीं है, बड़ी बात यह है कि पार्टी जीती है- धूमल
- कांग्रेसी दिग्गज भी गुजरात में हारे- अमित शाह
- बीजेपी की जीत स्वीकार करता हु, सीएम होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेता हूँ- वीरभद्र सिंह का ट्वीट
- गुजरात EVM के खिलाफ सबुत जुटाऊंगा -हार्दिक
- भारत से टेक्नोलॉजी में कई देश आगे है वो भी EVM का प्रयोग नहीं करते -हार्दिक
- जो जीता वही सिकंदर- हार्दिक
- टेम्परिंग से हासिल जीत मुबारक हो -हार्दिक
- में एक आन्दोलनकारी हूँ, आन्दोलन जारी रहेगा-हार्दिक
- अभी EVM पर कुछ कहने की जरुरत नहीं -अखिलेश यादव
- बीजेपी में विश्वास जताने के लिए गुजरात की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद -परेश रावल
- हारकर ही नौजवानों को अनुभव मिलेगा-अखिलेश यादव
- हारने पर EVM को दोष देना गलत -नितिन गडकरी
- विकास के ठाकुर ने गब्बर सिंह की हत्या की - संबित पात्रा
- Ex-CEC नवीन चावला बोले- EVM टेंपर नहीं किया जा सकता
- सारे कौए इकट्ठे हो गए फिर भी हार गए -त्रिवेंद्र सिंह रावत
- बीजेपी की जीत उन लोगों को जवाब है जो विकास पर सवाल उठा रहे थे- फडणवीस
- गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमांचल भी हार गयी - नीतीश कुमार
- चुनावी नतीजे बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की गवाही देते हैं - मनोहर पर्रिकर
- PM मोदी ऐसे नेता हैं, जिनका कोई स्वार्थ नहीं है - शिवराज सिंह चौहान
- हम छठी बार जीत रहे हैं. हमें कितनी सीटें मिली हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता है - रक्षामंत्री
- राजनाथ का राहुल पर तंज- सिर मुंडाते ही ओले पड़े.
- भारतीय राजनीति में सड़क पर उतर कर संवाद-संघर्ष का समय लौट रहा है - कुमार विश्वास
- हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश के जातिवाद ने कांग्रेस को डुबोया - राम माधव
- पीएम मोदी ने संगठन को सींचा है -स्मृति ईरानी
- हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता व कार्यकर्ता की मेहनत का यह परिणाम है-अानंदीबेन पटेल
- कांग्रेस के संगठन में और मजबूती लाने की जरूरत- कमलनाथ
- यूपी में 2 युवा हारे, गुजरात में 4 युवा हारे - योगी आदित्यनाथ
- विपक्ष को 2019 चुनाव भूल जाना चाहिए - योगी आदित्यनाथ
- अगर राम मंदिर का मुद्दा उठायेंगे तो सीटे 120 के आसपास हो सकती है, लेकिन 150 सीटों की बात करना हास्यस्पद है- सुब्रमण्यन स्वामी
- जनता ने राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया है - किरीट सोमैया
- परिणाम चाहे जो हो, गुजरात में बीजेपी को चुनौती मिली है - डी. राजा
साणंद है देश के सबसे विकसित गांवों में शामिल
धूमल के बाद किसके सिर होगा हिमाचल का ताज!
बीजेपी के लिए इस जीत के मायने
चुनाव परिणामो की सबसे दिलचस्प् खबरे