नई दिल्ली: 10 वी कक्षा को पास करते ही सबसे पहले बच्चो के ज़ेहन में यह प्रश्न आता है कि हम किस विषय को लेकर आगे पढ़ाई करेंगे. ऐसे में बच्चे अपने घर के बड़े सदस्यों से बात करते है और उनके कहे मुताबिक सब्जेक्ट का चयन कर लेते है. तो आज हम उन्ही बच्चो को कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिससे उन्हें सब्जेक्ट का चयन करने में आसानी होगी.
-अगर विधार्थी के मन में यह चल रहा है कि इस विषय से अच्छा मुझे कोई दूसरा विषय ले लेना चाहिए तो आप अभी बिलकुल मत घबराइए आपके पास अभी भी मौका है और अपना विषय बदल सकते है.
-आपने जिस मकसद से विषय का चयन किया है आप उसी विषय के व्यक्ति से सलाह ले सकते है कि क्या आपने जो विषय लिया है उससे आप अपने वो सपने साकार कर सकते है जो आपकी आँखों में पनप रहे है.
-किसी भी विषय का चयन सिर्फ पढ़ाई करने के मकसद से नहीं करे, बल्कि यह भी देखे की अपने जो विषय लिया है क्या वह विषय आपके भविष्य के लिए सही है.
अब इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को 3 बार करनी होगी इंटर्नशिप
एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन