कोकोनट मिल्क यानि नारियल का दूध,हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.कोकोनट मिल्क का बॉडी वॉश आपकी त्वचा को कोमल और सुंदर बनाएं रखने में बहुत उपयोगी है. नारियल के दूध में नमी की मात्रा भरपूर होती है. इसके इलावा यह आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है और त्वचा को हाईड्रेटेड बनाएं रखने में मदद करता है, तो अगर आपकी स्किन भी सेन्सेटिव है तो आप भी कोकोनट मिल्क के बॉडी वाश को अपना सकती है.
तो आइए जानते है कि कोकोनट मिल्क बॉडी वॉश घर में कैसे बनाया जाता है.
सामग्री-
1/3 कप केसटाइल साबुन
1/4 कप नारियल का दूध
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
विधि-
नारियल के दूध में केसटाइल साबुन को मिलाएं फिर उसमें अपनी पंसद का एसेंशियल ऑयल डाल कर मिला लें. इस बात का ध्यान रखें ऑयल उतना ही डालें जितनी की आपको खुशबू चाहिए.
मिरर वर्क से पाए स्टाइलिश लुक
बढ़ाये अपनी खूबसूरती खूबसूरत ब्रेसलेट से
चेहरे के हिसाब से करे अपने इयरिंग का चुनाव