उज्जैन । बुधवार को स्थानीय होटल अंजूश्री इन, उज्जैन में देश के सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तावित कर सुधार वस्तु एवं सेवाकर ( जी.एस.टी.) पर परिचर्चा एवं पंजीयन सम्बन्धी एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जीएसटी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधानपूर्वक उत्तर दिया गया। बताया गया कि प्रदेश में जीएसटी 01 अप्रैल 2017 से सूचीबद्ध किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.पी.मीणा संयुक्त आयुक्त, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, आयुक्तालय-उज्जैन ने की । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योग, सेवाकर प्रदाता, सी.ए.,कर सलाहकार, आर. ए.सी. सदस्य, फिक्की एवं सी.आई. आई. के स्थानीय सदस्य उपस्थित रहे । सेमीनार में श्री आकाश सिंघई, उप आयुक्त एवं श्री सुरेन्द्र सिंह, अधीक्षक ने जी. एस. टी. के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं इसमें आने वाली समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री वी.के. जैन, उपायुक्त ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री अरुण कुमार गुप्ता, उप आयुक्त ने किया ।
कार्यशाला में बताया गया कि राष्ट्र निर्माण में सहभागी सभी करदाता धन्यवाद के पात्र हैं।अब केन्द्रीय उत्पाद एवं सेवाकर जी एस टी के अन्तर्गत आ गए हैं। कार्यशाला में विभाग के प्राधिकारियों द्वारा जीएसटी के सम्बन्ध में आईडी, पासवर्ड प्राप्त करने एवं ऑन लाईन कार्यवाही करने सम्बन्धी पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन दिया गया।
हम गलत दिशा में थे, इसे सुधार रहे है- नरेंद्र मोदी
GST लागू होने के बाद तम्बाकू उत्पादों पर लगेगा 290 प्रतिशत सेस