कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन में आज मंगलवार के दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को मिली है. वैश्विक बाज़ार में आयी तेज़ी का असर भारतीय बाज़ार पर पड़ा. आज के दिन की शुरुआत में सुबह 10:00 बजे निफ़्टी 58 अंको की बढ़त के साथ 9838 पर खुला.
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स भी 254 अंको की बढ़त के साथ 31538 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.जबकि रूपये में सुस्ती देखने को मिली थी.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 254अंकों की तेजी के साथ 31538 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 58 अंक की तेजी के साथ 9838पर कारोबार कर रहा था.
मंगलवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 213 अंकों की तेजी के साथ 31497 पर बंद हुआ . जबकि निफ़्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 9859 पर बंद हुआ.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 213 अंकों की तेजी के साथ 31497 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 70 अंक की तेजी के साथ 9859पर कारोबार कर रहा था.
यह भी देखें
रसोई गैस की बढ़ी कीमत को करें बेअसर
“जीएसटी स्लैब में कटौती की संभावना”- जेटली